नगर निगम ने चेतावनी दी नल काटने के साथ ही अधिभार भी लिया जायेगा
रायपुर (विश्व परिवार) । रायपुर नगर निगम द्वारा 31 मार्च से पहले आज चेतावनी दी गई है कि निगम के सभी कर 3 दिनों के भीतर जमा करें, अन्यथा करों के भुगतान नहीं होने पर नल काटने की कार्यवाही के साथ ही बकाया राषि को अधिभार के साथ लिया जायेगा। निगम के उपायुक्त राजस्व श्रीमती कृष्णा खटीक ने करदाताओं को सूचित करते हुए कहा है कि संपत्तिकर, समेकित कर, जलकर, अनुज्ञप्ति लाईसेंस एवं अन्य करो का भुगतान 31 मार्च से पहले अवष्य कर देंवे । करो का भुगतान समय पर नहीं किये जाने से नल काटने की कार्यवाही के साथ ही अधिभार भी वसूलने की उन्हें चेतावनी दी है। इसके अलावा बडे़ करदाताओं के खिलाफ वारंट जारी कर अभियान चलाकर वसूली की जायेगी। आम करदाताओं की सुविधा के लिये रविवार को भी निगम के सभी आठों जोनो के कार्यालय खुले रहेंगे एवं समस्त राजस्व संबंधी कर्मचारी कार्यालय में उपस्थित रहेंगे।