

रायपुर (विश्व परिवार)। भारत रत्न मदर टेरेसा के जन्मदिवस 26 अगस्त के अवसर पर श्रीमती गोपा शर्मा को समाजसेवा में उत्कृष्ट कार्य करने उनकी उपलब्धियों के कारण स्वर्ण भारत परिवार एवम् नेक्स्ट जेन संस्था द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मदर टेरेसा अवार्ड से सम्मानित किया गया। देश भर से कुल 22 लोगों को दिया गया जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश से सिर्फ श्रीमती गोपा शर्मा का चयन इस सम्मान के लिए किया गया । यह आयोजन अंतर्राष्ट्रीय महिला समानता दिवस पर स्वर्ण भारत परिवार और नेक्स्ट जेन द्वारा महिलाओं को सम्मानित किया गया, जिसमें देश भर से आये हजारों आवेदनों को बारीकी से परख कर 22 महिलाओं का चयन अंतर्राष्ट्रीय मदर टेरेसा अवार्ड के लिए किया गया। नेक्स्ट जेन अवार्ड की सीईओ अजिता सिंह ने टीम सहित आवेदनों को शॉर्टलिस्ट किया एवं टेलीफोनिक वार्ता कर आवेदकों से चर्चा की। स्वर्ण भारत परिवार की ट्रस्टी अंजू पंडित ने फाइनल लिस्ट जारी करते हुए चेयरमैन पीयूष पंडित के साथ आवेदनों का निरीक्षण किया गया। चयनित विभूतियों को ऑस्ट्रेलियन मूल की ट्रस्टी रोशनी लाल ने शुभकामनाएं दी। इस तरह देश के 22 लोगों में छत्तीसगढ़ से श्रीमती गोपा शर्मा का चयन भी किया गया। समाज सेवा एवं जनहितार्थ के कार्य से लगातार जुड़ी श्रीमती शर्मा पहले भी बहुत से सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं द्वारा सम्मान प्राप्त कर चुकी हैं।
——–