मेट्रोसिटी की तरह कालड़ा हॉस्पिटल में कॉस्मेटिक सर्जरी अब नवीनतम मशीनों से होगा
रायपुर (विश्व परिवार)। सुंदर दिखना व्यक्तित्व निखार का हिस्सा बन चुकी है, हर कोई सुंदर दिखना चाहता है, परन्तु वर्तमान परिदृश्य में सुंदरता को कायम रखना, तनाव भरे माहौल और प्रदुषण के चलते चुनौती से कम नहीं है। ऐसे में कालड़ा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पीटल कॉस्मेटिक सर्जरी सेंटर में अब आधुनिक मशीनों के जरिये कॉस्मेटिक सर्जरी के माध्यम यह आसान बन गई है। कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. सुनील कालड़ा ने बताया कि कॉस्मोटिक ईलाज से संबंधित विभिन्न प्रकार की अत्याधुनिक मशीन से बिना ऑपरेशन के फेस लिफ्ट, चर्बी कम करना,झुर्रियां-झाइयां से मुक्ति, ब्रेस्ट सर्जरी, डिम्पल एवं फेयरनेस लेजर फेसिअल, लिप करेक्शन, हेयर ट्रांसप्लांट, हेयर रिमूवल, इत्यादि का ईलाज किफायती रूप में संभव है। उन्होंने कहा कि सुंदरता के पैमाने बदलते जमाने के साथ बदला है, अब हर कोई सुंदर दिखना चाहता है, जो बिना ऑपरेशन के अत्याधुनिक मशीन से संभव हैं । उन्होंने हॉस्पिटल के उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा कि हाल ही में चांपा निवासी दयाल का दांये हाथ की कलाई जो कि पूरी तरह से कट चुकी थी, जिसका सफल ऑपरेशन कर कलाई को जोड़कर हाथ बचा लिया गया। उन्होंने बताया कि ढाई हजार से अधिक मरीजों के कटे अंगों को जोड़कर 55 ट्रांसजेंडर मरीजों का ऑपरेशन किया जा चुका है। उन्होंने मॉडल की दुनिया की हस्ती वीना शेन्द्रे के ऑपरेशन के बारे में बताया और कहा कि ट्रांसजेंडरों का ऑपरेशन करके उन्हें मुख्य धारा से जोडऩे का प्रयास कई वर्षों से कालड़ा हॉस्पिटल द्वारा किया जा रहा है, इस तरह के ऑपरेशन स्पेशल सेंटर में ही होते हैं, कालड़ा कॉस्मेटिक सर्जरी सेंटर विगत तीस वर्षों से छत्तीसगढ़ में अपना सफल योगदान दे रहा है। ज्ञात हो कि डॉ. सुनील कालड़ा की लंबी उपलब्धियों के चलते कई अवॉर्ड से सम्मानित एवं आदिवासी क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य हेतु इमरजिंग छत्तीसगढ़ अवार्ड, गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड से पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं।
