रायपुर (विश्व परिवार) । कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान केन्द्र में प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षणार्थियों का सम्मान किया गया। इस दौरान एमआईसी सदस्य एवं वार्ड पार्षद जितेन्द्र अग्रवाल ने सभी प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। संस्थान के प्रोग्राम अधिकारी गायत्री श्रीवास्तव ने संस्थान की गतिविधियों की जानकारी दी। पार्षद जितेंद्र अग्रवाल ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण पूर्ण करने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रशिक्षिका रेणुका यादव, कुमारी पुष्पा यादव और जानकी यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।
——-
