प्रार्थना एवं पूजन करके सभी को दी बधाई
रायपुर (विश्व परिवार)। राजधानी रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने आज श्री गुरुनानक देव की जयन्ती प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर प्रार्थना एवं पूजन करके श्रद्धालुजनों की सेवा की एवं सभी को प्रकाश पर्व कार्तिक पूर्णिमा श्री गुरुनानक देव की जयन्ती पर हार्दिक शुभकामनायें देते हुए वाहेगुरु जी से सभी लोगों के जीवन में सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य शान्ति देने हेतु प्रार्थना की एवं सभी नागरिकों से कोरोना प्रोटोकॉल के सभी नियमों का पूर्ण व्यवहारिक पालन करने का अनुरोध नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा की दृष्टि से जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा बाबत किया. इस अवसर पर स्टेशन गुरुद्वारा में गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के पदाधिकारीगण,छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह छाबड़ा, जोन अध्यक्ष बंटी होरा, पूर्व पार्षद सुरेन्द्र सिंह छाबड़ा, छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ के गुरुचरण सिंह होरा, हन्नी जुनेजा, सामाजिक कार्यकर्त्ता भजन सिंह ,दलजित चावला, हरपाल सिंह बामरा, सहित सिख समाज के गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्त्ता श्रद्धालुगण बड़ी संख्या में प्रकाश पर्व पर पहुंचे एवं प्रार्थना एवं पूजन के साथ सेवा कार्य में सम्मिलित होकर वाहेगुरु जी के श्रीचरणों में एवं पवित्र श्री गुरु ग्रन्थ साहिब की विशेष प्रार्थना की.