रायपुर (विश्व परिवार) । रायपुर प्रेस क्लब क्रिकेट मड़ई के उद्घान मैच में नवभारत/क्रॉनिकल ने किंगमेकर-11 को एक रोमांचक मैच में 02 रन से जीत लिया। इस मैच में मैन ऑफ दी मैच विजेता टीम के सुशील अग्रवाल रहे। नेताजी सुभाष स्टेडियम में आयोजित इस क्रिकेट मड़ई का उद्घाटन महापौर एजाज ढेबर ने किया। महापौर इस आयोजन की तारीफ करते हुए कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहने वाले सदस्यों को खेल के मैदान में देखकर अच्छा लग रहा है, तरोताजा बने रहने के लिए इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए। इस अवसर पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष दामु आम्बेडारे, कोषाध्यक्ष शगुफ्ता शीरिन, कार्यकारिणी सदस्य संजय शुक्ला, मनोज नायक, खेल प्रभारी विजय मिश्रा,एम्पायरिंग लक्ष्मण लेखवानी और लवेन्दर सिंग सिंघोत्रा ने की,स्कोरर पी. रामाराव नायडू और अख्तर हुसैन द्वारा किया गया।
——
