गुजरात में पकड़ाये मादक पदार्थो के खेप को लेकर केन्द्र की मोदी सरकार को कांग्रेस ने घेरा
रायपुर (विश्व परिवार)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजीव शुक्ला राजधानी पहुंचे। यहां वे कांग्रेस भवन उन्होंने गुजरात में पकड़ाये इन्टरनेशनल मादक पदार्थों के खेप को लेकर राजीव भवन में आयोजित प्रेम कांफ्रेेंस को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल एयरपोर्ट व पोर्ट के माध्यम से मादक पदार्थो की तस्करी हो रही है, जिसकी व्यापकता देश के युवा और जनता को नशीले पदार्थों को एक तरह से एडिक्शन करने की योजना पर काम हो रहा है। देश में भाजपा की सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सवालों के जद में लेते हुए कहा कि पीएम मोदी छोटी-छोटी बातों पर टिप्पणी करते हैं परन्तु इस गंभीर मामले पर कोई रिस्पांस नहीं आया है। उन्होंने केन्द्र सरकार से सवाल करते हुए कहा कि- हाल ही में गुजरात में भारी मात्रा में पकड़े गए मादक पदार्थो की खेप चिंताजनक विषय है, सरकार जांच कर बताये कि आखिर ये मादक पदार्थोे का करोड़ों के खेप ला कौन रहा है और माल जा कहां रहा है। राजीव शुक्ला ने कहा कि- बॉलीवुड में जब ड्रग का मामला आया था तब जांच एजेंसियां स्टार के पीछे पड़े थे, बाद में कुछ नहंी हुआ, इतनी बड़ी खेप आई और लगातार खेपें आ रही है इस पर नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) कोई काम नहीं कर रहा। श्री शुक्ला ने कहा कि यह देश के सीधे-साधे युवाओं को नशे की ओर धकलने एवं राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ बड़ा खिलवाड़ है, हम किसी पर आरोप नहीं लगा रहे परन्तु केंद्र सरकार नकेल कसें अन्यथा यह माना जाएगा कि सबकुछ सरकार के संरक्षण में चल रहा है। इस कांफ्रेस में राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस कमेट ी के अध्यक्ष मोहन मरकाम, पाठ्यपुस्तक निगम अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी, खादी ग्रामोद्योग अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, महिला सांसद छाया वर्मा, सांसद फूलोदेवी नेताम, शकुन देवी डहरिया, प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला सहित कांग्रेस नेता उपस्थित थे।
——–