रायपुर (विश्व परिवार)। राजधानी के जीईरोड श्ंाकर नगर स्थित भगत सिंह चौक पर सड़क पर चल रही एक बीएमडब्ल्यू कार क्रं.-सीजी 04 एनजे 2950 में अचानक आग लग गई। आग लगने की भनक लगते ही ड्राइवर ने कार से कूद कर किसी तरह अपनी जान बचाई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग अचानक लगी और देखते ही देखते कार के आगे का हिस्सा लपटों के घेर में आ गया। आग लगने की वजह शार्ट-सर्किट होना बताया गया है। घटना के कुछ देर बाद ही मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच गई थी तथा आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया।
