रायपुर (विश्व परिवार)। पूत के पांव पालने में दिख जाते हैं, जिसका जीता-जागता उदाहरण भोपाल के रिद्धेश बाघमारे द्वारा पानी से ईंधन बनाने के लिए सोलर हाहड्रोजन गैस ईंधन मॉडल बनाकर साबित होता है। उक्त जानकारी बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग मंच कू-ऐप्प पर एमपी गव्हर्नमेंट ने अपने आधिकारिक हैंडल के माध्यम से साझा करते हुए बताया। इंदौर की हरनीत कौर द्वारा इंटर्नशिप पोर्टल बनाये जाने के बाद अब रिद्धेश द्वारा छोटी उम्र में सोलर हाइड्रोजन गैस र्इंधन बनाया गया है। इसकी खास बात यह है कि यह ईंधन प्रदूषण नहीं करता और जलने के बाद भी फिर से पानी में बदल जाता है। रिद्धेश भोपाल के एक निजी स्कूल में कक्षा सातवीं का छात्र है, जिसका यह मॉडल राष्ट्रीय स्तर के इंस्पायर अवार्ड के लिए किया गया है।
——
