रायपुर (विश्व परिवार)। मध्यभारत के अग्रणी रामकृष्ण केयर हास्पीटल, रायपुर की सबसे अनुभवी विशेषज्ञों की लैप्रोस्कोपिक सर्जरी टीम, अपनी विशेषज्ञता दक्षता के कारण ओबेसिटी (मोटापा) के बैरिएट्रिक सर्जरी में भी ख्याति प्राप्त है। इस टीम में डॉ. संदीप दवे, डॉ. जव्वाद नकवी, डॉ. सिद्धार्थ तामस्कर, डॉ. विक्रम शर्मा शामिल है। मोटापा (ओबेसिटी) के मरीजों के लिए ओबेसिटी डे 4 मार्च के अवसर पर बेरिएट्रिक सर्जरी परामर्श शिविर, 1 मार्च से 5 मार्च 2022 तक सुबह 10 बजे से शाम 5.00 बजे तक आयोजित किया गया इस शिविर ऐसे मरीजों ने भाग लिया जिनका बीएमआई, 35 से अधिक वजन 100 किलो से भी ज्यादा जिन्हे मोटापे की वजह से गंभीर रोग जैसे डायबिटीज, दिल की बीमारी या उच्च रक्तचाप था। शिविर में 50-60 मरीजो ने भाग लिया जिन्हे ओपीडी में 20% तक का डिस्काउंट जाँचांे पर 30% की भारी छूट का लाभ मिला।
Related Articles
स्टमक एवं पैन्क्रियाटिक कैंसर जागरूकता माह मनाते हुए एन एच एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल के सर्वाइवर्स ने रखे अपने विचार
कहा शुरूआती जांच और इलाज से मिलेंगे कैंसर के मरीज को बेहतर परिणाम रायपुर (विश्व परिवार)। स्टमक एवं पैन्क्रियाटिक कैंसर जागरूकता माह को ध्यान में रखते हुए एनएच एमएमआई नारायणा सुपरस्पेशेलिटी अस्पताल ने अपने स्टमक कैंसर और पैन्क्रियाटिक कैंसर सर्वाइवर्स के साथ मिलकर इस विषय पर विभिन्न प्लेटफार्म पर जागरूकता फैलाने कदम उठाया है। इस […]
रायपुर में 515 कोरोना मरीज एक्टिव, राज्य की औसत पॉजिटिविटी दर 2.52 प्रतिशत
रायपुर (विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। राज्य में पिछले तीन दिनों में 1200 से अधिक मरीज मिल चुके हैं और सोमवार को 698 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। इसमें सबसे ज्यादा राजधानी रायपुर में 222 नए केस मिले हैं। राज्य में लगाते पॉजिटिविटी दर भी […]
राज्य स्वास्थ्य संसाधन केन्द्र से अपदस्थ कर्मियों ने पुनर्नियुक्ति की मांग की
रायपुर (विश्व परिवार)। राज्य स्वास्थ्य संसाधन केन्द्र रायपुर में वरिष्ठ कार्यक्रम समन्वयक (प्रशासनिक व वित्त) के पद से अपदस्थ कर्मचारी ने शासन ने अपनी पुनर्नियुक्ति की मांग की। दीपक साहू पिता अलेन ङ्क्षसह साहू निवासी-ग्राम कारा, उरला इण्डस्ट्रियल रायपुर ने पत्रवार्ता के माध्यम से मीडिया को बताया कि उक्त विभाग में तद्पद पर दिनांक 11 […]