रायपुर (विश्व परिवार)। सेंकेण्ड वेस्ट जोनल कराते टूर्नामेंट आनंद जंक्शन गुजरात में 29 अप्रैल से 01 मई तक आयोजित की गई है। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और संसदीय सचिव, विधायक विकास उपाध्याय ने आशीर्वाद देकर छत्तीसगढ़ की टीम को गुजरात के लिए रवाना किया। टीम में चार कोच मैनेजर सहित 20 खिलाड़ी सहित 24 सदस्य शामिल है। रायपुर कराते एसोसिएशन की सचिव हर्षा साहू ने बताया कि कोच राजा दुबे, अब्दुल रहीम खान, गोविंद सर्वा के नेतृत्व में खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। एसोसिएशन के अध्यक्ष रेंशी विजय तिवारी ने सभी बच्चों को मेडल जीतने की अग्रिम शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता के लिए जाने वाले बच्चों में देवरथ नेताम, अनुज छेदिया, अमृत सिंह गोदरे, कुणाल निहाल, रूद्र साहू, प्रतिमा कुमार, निर्जंला यादव, कोपल योगी, साई तेजा महत्व, नाथ योगी, उन्नति ठाकुर एवं सदस्य शामिल है।
——–