चिकलठाणा (विश्व परिवार)। बावन फीट भगवान बाहुबली की मूर्ति महाराष्ट्र हिंगोली जिला अंतर्गत पुसेगांव में स्थापित की गई। जो अखंड पाषाण से निर्मित है। पुसेगांव एक छोटा गांव हैं, परन्तु जैन समाज के बहुत कम घर होने के बावजूद यहां धर्मावलंबियों की आस्था देखते बनती है। जिनके उत्साह , उमंग और प्रेरणा से देढ़ करोड़ की भव्य मूर्ति की स्थापना की गई। कर्नाटक स्थित श्रव्रेबेलगोला में भी 57 फीट लंबी मूर्ति है।
————
