रायपुर (विश्व परिवार)। जेके फाउंडेशन की डायरेेक्टर जया रेड्डी ने बताया कि जेके प्राइड ऑफ छत्तीसगढ़ किड्स फैशन शो और डांस और सिंगिंग प्रतियोगिता का ऑडिशन मैग्नेटो मॉल रायपुर में रखा गया । जिसमें 4 से 6 वर्ष के बच्चे, 7 से 10 वर्ष के बच्चे और 10 से 14 वर्ष के बच्चों का ऑडिशन संपन्न हुआ। ऑडिशन में 29 बच्चों ने भाग लिए जिसमें 22 बच्चों का चयन जज द्वारा किया गया। सभी बच्चों का चयन तीन राउंड में डांस, सिंगिंग, वॉक राऊंड और प्रश्नोत्तर राऊंड के साथ किया गया। कार्यक्रम में शशि अंजुमन ट्राइटन डराची होटल के एमडी, मुख्य अतिथि फाउंडेशन सहयोगी मरीनमय सिंह, पायल नगरानी, सोनम श्रीवास्तव, जेके सुरेन्द्र गुजराल, दलमीत सिंग उपस्थित रहे। जज के रूप में मिसेस खारखसा अफरेसी मिसेस इंडिया, अंजना पिथालिया मिसेस सीजी रनरअप, मिसेस पूजा गुप्ता जेके प्राइड ऑफ राजधानी शामिल रहीं। कार्यक्रम का संचालन कल्पना स्वामी ने किया।
