सिद्धेश्वरम मूवीज और 24 फ्रेम्स प्रोडक्शन का फिल्म वैदही की घोषणा हुई

0
143

रायपुर (विश्व परिवार)। सिद्धेश्वरम मूवीज एंड एंटरटेनमेंट और 24 फ्रेम्स प्रोडक्शन के बैनर तले एक सशक्त फिल्म का निर्माण शुरू किया जा रहा है, जिसका टाइटल वैदेही है। फिल्म के निर्मात्री सी.के.पटेल, शिल्पा साहू, कार्यकारी निर्माता नीरज साहू, सह-निर्मात्री स्वाति मानिकपुरी, लेखक एवं निर्देशक सागर है। फिल्म की प्रस्तुति मनीष मानिकपुरी द्वारा किया जाएगा। इस फिल्म के मुख्य कलाकारों में विशाल दुबे, रवि साहू, श्रद्धा पाणिग्रही, पूरन कीरी, क्रांति दीक्षित, अंजली चौहान आदि है। छायांकन सिद्धार्थ सिंग, संगीत मोनिका वर्मा, तोशांत, परवेज खान एवं सुनील सोनी का है। गीतकार नवल मानिकपुरी एवं गिरवर दास मानिकपुरी हैं। फिल्म की शुटिंग अगस्त माह में प्रारंभ हो जाएगा।
——-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here