रायपुर (विश्व परिवार) : फरवरी का महीना समाप्त होने का है और कुछ दिनों में ही मार्च लग जाएगा। मार्च माह के आखिर में हवाई यात्रियों को नई सौगात मिलने वाली है। बताया जा रहा है कि मार्च माह के आखिर में 28 या 29 मार्च से विमानतल में समर शेड्यूल शुरू हो जाएगा। इस समय से समर शेड्यूल के हिसाब से फ्लाइटों की समय सारिणी तय की जा रही है।
विमानन अधिकारियों का कहना है कि समर शेड्यूल में फ्लाइटों की आवाजाही में 10 से 20 मिनट तक का अंतर रह सकता है। गर्मी के हिसाब से विमानों की आवाजाही तय की जाती है। इसके साथ ही हवाई यात्रियों को नए शहरों के लिए उड़ानों की सौगात मिलने वाली है।
बताया जा रहा है कि सबसे पहले तो 31 मार्च से रायपुर से जगदलपुर उड़ान शुरू होने की संभावना है। वहीं दूसरी ओर अप्रैल महीने से रायपुर से जयपुर के लिए फ्लाइट शुरू हो सकती है। रायपुर से जयपुर उड़ान का तो शेड्यूल भी तय कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि डीजीसीए से इसकी अनुमति भी मिल चुकी है।