बिलासपुर (विश्व परिवार)। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय की पुरुष बेसबाल टीम गुवाहाटी असम जौहर दिखाएगी। प्रतियोगिता के लिए टीम के खिलाड़ियों की घोषणा कर दी गई है। अभी चयनित खिलाड़ी कैंप में अभ्यास कर प्रतियोगिता के लायक तैयार हो रहे हैं। अंतर विश्वविद्यालय बेसबाल प्रतियोगिता 22 से 26 फरवरी तक आयोजित की गई है। इसमें अन्य विश्वविद्यालय के साथ अटल बिहारी विश्वविद्यालय बिलासपुर की टीम भी भाग लेगी। इस टीम का चयन इंटर कालेज प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर किया गया। प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ स्कूल मैदान में रखी गई थी। इसमें सर्वश्रेष्ठ 16 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। इस चयन के बाद पांच दिवसीय कोचिंग कैंप लगाया गया। छत्तीसगढ़ स्कूल मैदान में आयोजित इस कैंप का सोमवार को अंतिम दिन था।
टीम के कोच मैनेजर संदीप गाहिरे व योगेंद्र यादव के द्वारा खिलाड़ियों को शारीरिक व मानसिक तौर मैच के लायक तैयार किया गया। उम्मीद जताई जा रही है कि विश्वविद्यालय की यह टीम सभी मैचों में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगी और विजेता का खिताब अपने नाम करेगी। खिलाड़ियों में इस स्पर्धा को लेकर भारी उत्साह है। बाक्स- टीम में इन खिलाड़ियों का चयन विश्वविद्यालय की टीम में डीपी विप्र महाविद्यालय बिलासपुर से राहुल सिंह ठाकुर, शत्रुघ्न वर्मा, आयुष केशरवानी, देव वर्मा, नवीन यादव , डीएलएस महाविद्यालय से अंकुर रजक, पंकज बरेठ, भावेश मांडवी, अभय मंड, शासकीय पातालेश्वर मस्तूरी कालेज से आनंद कुमार, एसएनजी मुंगेली कालेज से अजय ध्रुव, जेएमपी तखतपुर कालेज से पुष्पराज व रूपेश कुमार सांदीपनी , अकेडमी मस्तूरी से विकास खंडे, जेपी वर्मा महाविद्यालय से हिमांशु यादव, शासकीय विज्ञान मुंगेली से सुमेर का चयन किया गया है।
टीम को मजबूत बनाने एवं बेहतर प्रदर्शन करने के लिए व्यायाम शिक्षक अख्तर खान व क्रीड़ा अधिकारियों का विशेष योगदान रहा। बाक्स- कैंप के अंतिम किट वितरण सोमवार को कैंप का अंतिम दिन थी। कैंप का विधिवत समापन किया गया। इसके अलावा खिलाड़ियों को किट वितरण किया गया। इस दौरान किट वितरण कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य एडीएन वाजपेयी, कुलसचिव शैलेंद्र दुबे, संचालक शारीरिक शिक्षा डा. प्रमोद तिवारी, डा. एचएस होता, प्रवीण पांडेय, मनीष सक्सेना उपस्थित रहे। उन्होंने टीम के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई।