Home  बिलासपुर अदाणी समूह के सीमेंट प्लांट के लिए पर्यावरण संरक्षण मंडल की जनसुनवाई...

अदाणी समूह के सीमेंट प्लांट के लिए पर्यावरण संरक्षण मंडल की जनसुनवाई संपन्न, 99 प्रतिशत लोगों ने पक्ष में दिया अपना समर्थन, क्षेत्र विकास सहित भूमि के मुआवजे पर हुई चर्चा

37
0

मस्तूरी(विश्व परिवार) पर्यावरण संरक्षण मण्डल द्वारा जिले के मस्तूरी ब्लॉक में प्रस्तावित अदाणी समूह की एसीसी सीमेंट प्लांट के लिए मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई सम्पन्न हो गई. कलेक्टर बिलासपुर द्वारा छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल के पर्यावरण स्वीकृति के आदेश के लिए जनसुनवाई 18 जून 2024 को प्रातः 11:00 बजे से ग्राम लोहर्सी में आयोजित की गई. जिसमें पीठासीन अधिकारी के रूप में बिलासपुर के अतिरिक्त कलेक्टर आर.ए कुरुवंशी तथा छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल बिलासपुर के क्षेत्रीय अधिकारी मनीष कश्यप मौजूद थे. परियोजना के बारे में जानकारी एसीसी सीमेंट, चिल्हाटी के खान प्रबंधक पिनाकपानी पांडे ने दी. जनसुनवाई लगभग 3.30 घंटे से ज्यादा समय तक चली. जिसमें पचपेड़ी तहसील के ग्राम लोहर्सी सहित गोदाडीह, बोहारडीह, भुरकुंडा, इत्यादि गांव के हजारों ग्रामीणों ने भाग लिया |

जनसुनवाई के दौरान सभा में ग्रामीणों द्वारा मुख्यरूप से क्षेत्र का विकास, भूमि का उचित मुआवजा, नौकरी और स्वरोजगार के लिए गांव से पलायन रोकने उचित प्रबंध सहित कई बातों तथा सुझावों को शांति पूर्वक रखा जिसे कुरवंशी ने बड़े ही ध्यानपूर्वक सुनकर जरूरी सुविधाओं को संबंधित कंपनी के अधिकारीयों की उपस्थिति में पूरा करने का भरोसा दिलाया |

ग्राम लोहर्सी की महिला ममता तिवारी ने जनसुनवाई के दौरान कहा कि, “एसीसी आने के पहले इस गांव को कोई नहीं जानता और ना ही कोई विकास हो रहा था, लेकिन जब से इसका एसीसी खदान खुला है तब से कई विकासात्मक कार्य शुरू हो गए हैं. और अब एसीसी सीमेंट संयंत्र खुलने से हमारे गांव में शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविकीय योजना इत्यादि के साथ साथ विकास के कार्य और भी ज्यादा होंगे. इसलिए मैं हमारे गांव में अदाणी समूह की एसीसी सीमेंट खुलने का समर्थन करती हूँ. “इस तरह लोक सुनवाई में पधारे 99 फीसदी लोगों ने एसीसी सीमेंट संयंत्र खुलने का समर्थन किया. ग्राम लोहर्सी के सरपंच भानु प्रसाद ने जन सुनवाई के सफल होने पर खुशी जाहीर की |

जन सुनवाई के अंत में अदाणी सीमेंट के मुख्य विनिर्माण अधिकारी रामभव गट्टू ने जनसुनवाई में पधारे सभी ग्रामीणों को कंपनी के सामाजिक सरोकारों के माध्यम से हर तरफ विकासात्मक कार्य कराने की अपनी प्रतिबद्धता की बात कही साथ ही जनसुनवाई आयोजित कराने हेतु जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, पर्यावरण विभाग, सभी ग्रामीणजनों तथा प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया |

असल में अदाणी एसीसी सीमेंट की जिले के मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम चिल्हाटी सहित लोहर्सी, विद्याडीह, गोडाडीह, बोहरडीह और भुरकुंडा में कई सालों से चुना पत्थर की खदानें मौजूद हैं. इसलिये मेसर्स अदाणी एसीसी लिमिटेड इनमें से तीन ग्राम गोदाडीह, बोहारडीह एवं लोहर्सी तहसील मस्तूरी, जिला- बिलासपुर में एकीकृत सीमेंट परियोजना, जिसकी क्लिंकर -3.3 मिलियन टन प्रति वर्ष, सीमेंट -1.0 मिलियन टन प्रति वर्ष, सीपीपी-30 मेगावाट, डब्ल्यूएचआरएस-17 मेगावाट और डीजी सेट – 2×2000 केवीए और 1×500 केवीए प्रस्तावित है. मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम चिल्हाटी को चूना पत्थर क्षेत्र के रूप में जाना जाता है, जो मस्तूरी से 30 किमी दूर स्थित है. कुल 27000 से अधिक जनसंख्या वाले इन ग्रामों में अदाणी एसीसी सीमेंट के सामाजिक सरोकारों के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका उन्नयन तथा अधोसंरचना विकास के कई कार्य अदाणी फाउंडेशन के माध्यम से संचालित है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here