Home स्वास्थ्य अधिक उम्र से श्रवण क्षमता में कमी को न करें नजरअंदाज

अधिक उम्र से श्रवण क्षमता में कमी को न करें नजरअंदाज

72
0

एम्स के ईएनटी विशेषज्ञों ने बलौदाबाजार में कैंप आयोजित कर ग्रामीणों का किया उपचार

रायपुर (विश्व परिवार)अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के ईएनटी विभाग के विशेषज्ञों ने बलौदा बाजार के छेरकापुर ग्राम में श्रवण जांच शिविर आयोजित कर 300 से अधिक रोगियों का चेकअप किया। इसमें 100 से अधिक रोगियों को कान, नाक और गले संबंधी उपचार प्रदान किया गया। गंभीर रोगियों को अग्रिम जांच और उपचार के लिए एम्स में रेफर किया गया। विभागाध्यक्ष डॉ. रेनू राजगुरु के निर्देशन में आयोजित शिविर में ग्रामीणों को अधिक उम्र की वजह से श्रवण क्षमता में आ रही कमी को नजर अंदाज न करके इसका समय पर इलाज कराने के लिए कहा गया। इसके साथ ही ग्रामीणों को जन्म से बहरापन की समस्या के बारे में जागरूक करते हुए कॉकलियर इंप्लांट और स्पीच थैरेपी के बारे में बताया गया। सभी जांच एम्स के ईएनटी विभाग की साउंड प्रूफ बस में की गई। डॉ. सतीश सातपुते ने गंभीर रोगियों का चेकअप कर शेष उपचार के लिए एम्स रेफर किया। इस अवसर पर ऑडियोलॉजिस्ट शशांक नेमा और उनकी टीम ने भी सहयोग प्रदान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here