रायपुर (विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 2008 बैच के 11 अधिकारियों को प्रमोशन देते हुए प्रवर श्रेणी वेतनमान से वरिष्ठ प्रवर श्रेणी वेतनमान में अपग्रेड किया है। इससे पहले मंत्रालय में हुई डीपीसी में कई सीनियर अफसर मौजूद थे, उन्होंने प्रमोशन को हरी झंडी दिया। प्रमोशन पाने वालों में आरती वासनिक भी हैं, जिन्हें सरकार ने पिछले महीने पीएससी के परीक्षा नियंत्रक पद से हटाकर बस्तर संभागीय आयुक्त कार्यालय में उपायुक्त बनाया था। आरती एडिशनल कलेक्टर रैंक की राप्रसे अधिकारी हैं।
दिलचस्प यह है कि विधायक सुशांत शुक्ला के पीएससी के अफसरों पर कार्रवाई से संबंधित सवाल पर मुख्यमंत्री की जगह जवाब दे रहे ओपी चौधरी ने परीक्षा कंट्रोलर को हटाकर बस्तर भेजने को भाजपा का सुशासन बताया था। मंत्री जब जवाब दे रहे थे, तब सामान्य प्रशासन विभाग के अफसर भी विधानसभा के अफसर दीर्घा में मौजूद थे। इसके बाद भी विभागीय पदोन्नति कमेटी में बैठे अफसरों ने सबके साथ आरती वासनिक को प्रमोशन दे डाला। ये तो यही हुआ कि जो कार्रवाई करेगी वो सीबीआई करेगी। अधिकारियों के स्तर पर कुछ नहीं।