कुण्डलपुर की पावन धरा पर 16 अप्रैल को होगा ऐतिहासिक अनुष्ठान
कुण्डलपुर(विश्व परिवार) – परम पूज्य संतशिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की परम्परा को आगे बढ़ाने बहुप्रतीक्षित तिथि घोषित की गई। आचार्य पद पदारोहण अनुष्ठान की तिथि आगामी 16 अप्रैल 2024 बुधवार को घोषित की गई , श्री दिगम्बर जैन सिद्धक्षेत्र कुण्डलपुर जिला दमोह मप्र बुन्देलखण्ड में होगा आचार्य पद पदारोहण अनुष्ठान महामहोत्सव , निर्यापक मुनि श्री सुधासागर जी महाराज और मुनि श्री प्रमाण सागर जी महाराज ने आज अपने प्रवचन में बताया कि सभी निर्यापक श्रमण के मंथन के बाद आखिरकार कुण्डलपुर में आयोजित होने बाले भावी आचार्यश्री के पद पदारोहण महोत्सव का भव्य ऐतिहासिक कार्यक्रम 16 अप्रैल 2024 को आयोजित होगा।