रायपुर (विश्व परिवार) । राष्ट्रहित चिंतक संत, जिन शासन की शान, महावीर के लघुनंदन, भारत को भारत कहें का नारा बुलंद करने वाले, शिक्षा रोजगार परक हो के पैरोकार ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध कराने हेतु हथकरघा को बढ़ावा देने वाले, जन जन के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करने वाले संत शिरोमणि आचार्य गुरुवर 108 श्री विद्यासागर जी महामुनिराज की संलेखना पूर्वक समाधि विगत छत्तीसगढ की धर्म नगरी डोंगरगढ स्थित चंद्रगिरी तीर्थ मे विगत दिनों हो गई थी ।
उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने हेतु विनयांजलि सभा 25 फरवरी को रविवार को रखी गई ।
गुरूदेव के चाहने वाले सिर्फ जैन समाज ही नहीं अपितु करोड़ों जैनेतर समाज के बंधु पूरी दुनिया में फैले हुए हैं ।
यह हमारी धरा का परम सौभाग्य है कि छत्तीसगढ़ की पावन भूमि पर गुरुदेव का पावन सानिध्य लगातार प्राप्त होता रहा है ।
इस पुण्य स्मृति प्रसंग के अवसर पर सभी राजधानीवासी दिनांक 25 फरवरी 2024 को दोपहर 1:30 बजे से शहीद स्मारक भवन, जी ई रोड, रायपुर में भव्य विनयांजलि सभा का आयोजन करने जा रहे हैं ।
विनयांजलि हेतु सकल जैन समाज द्वारा राजनेता गण, सकल समाज जन, विभिन्न धर्म के गुरुजन एवं आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के प्रति श्रद्धाभावी महानुभाव सादर आमंत्रित है l