रायपुर(विश्व परिवार)– लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर 3 फेज में वोटिंग होगी. राज्य में 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग होगी. 4 जून को नतीजे आएंगे. छत्तीसगढ़ में 19 अप्रैल को 1 सीट पर, 26 अप्रैल को 3 सीट पर और 7 मई को 7 सीटों पर चुनाव होंगे. 19 अप्रैल को बस्तर में मतदान होगा. तो वहीं 26 अप्रैल को राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर में वोटिंग होगी. 7 मई को सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर में मतदान किया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार, सीएम विष्णुदेव साय आज मंडला और डिंडौरी प्रवास पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सीएम साय सुबह 11.30 बजे मंडला जिले के सलवाह में जनसभा को संबोंधित करेंगे। इसके बाद सीएम साय दोपहर 2.10 बजे डिंडोरी के बमानी में जनसभा को संबोधित करेंगे। डिंडोरी में जनसभा को संबोधित करने के बाद सीएम साय शाम 4.20 बजे डिंडौरी जिले के गोपालपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे।