रायपुर(विश्व परिवार)– राजधानी सहित प्रदेश में दिन का तापमान बढ़ने से गर्मी का अहसास होने लगा है। कुछ दिनों से रात में तेज आंधी और तापमान में गिरावट के बाद हल्की ठंडक बनी हुई है। मौसम विभाग की माने तो 20 मार्च तक छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना हैं। वहीं, रायपुर में हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की माने तो उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और इससे जुड़े इलाके पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। वहीं,एक और चक्रवाती परिसंरचना दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर है। इन्हीं कारणों की वजह से देश के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है
आज के लिए कबीरधाम राजनांदगांव और बालोद के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं,गौरेला पेंड्रा मरवाही, बिलासपुर, मुंगेली, बेमेतरा, रायपुर, धमतरी, बलौदाबाजार, दुर्ग, धमतरी, कांकेर,महासमुंद, धमतरी, कांकेर, नारायणपुर, बीजापुर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।