महाराष्ट्र मंडल के एसडीवी में सार्थक रहा शिशु आधार पंजीयन शिविर
रायपुर(विश्व परिवार)– शासकीय सेवाओं की सुलभ प्रदायगी के उद्देश्य से मुख्यमंत्री मितान योजना के अंतर्गत गुरुवार को महाराष्ट्र मंडल के संत ज्ञानेश्वर स्कूल (एसडीवी) प्रियदर्शिनी नगर में शिशु आधार पंजीयन शिविर लगाया गया। इसके माध्यम से बड़ी संख्या में मासूम बच्चों के अभिभावकों ने अपने- अपने बच्चों का आधार पंजीयन कराकर पहचान पत्र प्राप्त किया।
बताते चलें कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में आधार नंबर पहचान पत्र के साथ- साथ अन्य शासकीय योजनाओं में महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप मे मान्य है। इस शिविर में मासूम के आधार पंजीयन से अभिभावक संतुष्ट नजर आए और शासन की योजनाओं की सराहना की। इनके साथ-साथ अभिभावकों ने शासन की अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं के लिए भी शिविर लगाने का अनुरोध किया।
अपने मासूम बच्चे के साथ पहुंचे अभिभावक ने कहा कि इस आधार नंबर (पंजीयन) से वे बच्चे का बैंक खाता खोलेंगी और भविष्य के लिए अभी से ही वित्तीय योजना पर नियमित निवेश करेंगी।