Home छत्तीसगढ़ आरंग में प्रशासन ने हटाए अवैध ठेले-गुमटियां, लोगों ने कहा – सरकारी...

आरंग में प्रशासन ने हटाए अवैध ठेले-गुमटियां, लोगों ने कहा – सरकारी जमीनों से भी हटवाएं अवैध कब्जा

97
0

आरंग (विश्व परिवार)। इन दिनों आरंग में प्रशासन की बुलडोजर कार्रवाई चर्चा का विषय बना हुआ है. शराब दुकान के आसपास अवैध चखना दुकानों और कॉलेज चौक पर अवैध ठेले-गुमटियों को हटाने के बाद एक तरफ प्रशासन के इस कार्य की तारीफ हो रही है. वहीं दूसरी तरफ लोगों का कहना है कि जिस प्रकार प्रशासन ने अवैध दुकानों और ठेले-गुमटियों पर बुलडोजर चलाया उसी प्रकार आरंग नगर पालिका के विभिन्न वार्डों में शासकीय जमीनों पर हुए कब्जे और अवैध निर्माण पर भी कार्रवाई होनी चाहिए.बता दें कि आरंग नगर पालिका अंतर्गत विभिन्न जगहों पर शासकीय जमीनों पर कब्जा करके उसमें अवैध निर्माण किया गया है. इसमें कई रसूखदार भी हैं, जिन्होंने धन और बल का प्रयोग कर शासकीय जमीनों पर अतिक्रमण कर दुकान और काम्प्लेक्स तक बना डाले हैं.

  • निर्देश मिलते ही होगी कार्रवाई : सीएमओ

इस मामले में आरंग नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी होरीसिंह ठाकुर का कहना है कि शासकीय जमीनों पर अतिक्रमण और अवैध निर्माण ज्यादा समय तक नहीं रहती है. जब भी शासन-प्रशासन से शासकीय जमीन पर अतिक्रमण और अवैध निर्माण को हटाने का निर्देश मिलेगा, उसका जल्द ही पालन होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here