Home रायपुर आरएसएस-क्रीडा भारती ने आर्ट ऑफ लिविंग के साथ मिलकर सफायर ग्रीन सोसाइटी...

आरएसएस-क्रीडा भारती ने आर्ट ऑफ लिविंग के साथ मिलकर सफायर ग्रीन सोसाइटी में मनाया योग दिवस

53
0

रायपुर(विश्व परिवार) आरएसएस और क्रीडा भारती ने सुधा सोसाइटी फाउंडेशन, रेसीडेंस एसोसिएशन ऑफ सफायर ग्रीन सोसाइटी (एम्पेरिया, प्लॉट एंड विला), आर्ट ऑफ लिविंग के साथ मिलकर आज सफायर ग्रीन सोसाइटी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया |

कार्यक्रम में 50 से अधिक बच्चें, महिला-पुरुष और वरिष्ठ नागरिकों ने आर्ट ऑफ लिविंग के डॉ. ईश्वर लाल निषाद के मार्गदर्शन में 50 मिनट तक योग किया. उन्होंने सूर्य नमस्कार, सुपरमैन, नोका आसन, भुजंग आसन आदि जैसे कई आसन सिखाए और ध्यान के साथ समाप्त किया. सभी प्रतिभागियों ने सत्र का आनंद लिया और आयोजन के लिए सुधा सोसायटी फाउंडेशन के अध्यक्ष जीके भटनागर को धन्यवाद दिया |

इस अवसर पर सुधा सोसायटी ने डॉ. आईके निषाद, कौशल चौधरी और सुमित उपाध्याय को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में एम्पीरिया सफायर ग्रीन सोसायटी अध्यक्ष महेंद्र बापना, शंकरलाल गुप्ता, संजय राठी, अजय कुमार गुप्ता, मुकेश अग्रवाल के साथ सफायर ग्रीन के प्रमुख लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया |

अंत में सुधा सोसाइटी फाउंडेशन अध्यक्ष जीके भटनागर ने प्लाईनीर कंपनी (प्लाईवुड एन विनीअर के अग्रणी) सहित सभी को धन्यवाद दिया. सभी प्रतिभागियों को योग टी-शर्ट प्रदान की गई. तत्सम पांडे ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सक्रिय भूमिका निभाई |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here