महाराष्ट्र(विश्व परिवार)– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के नंदुरबार पहुंचे. यहां उन्होंने एक बार फिर कांग्रेस और गांधी परिवार पर हमला बोला है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने हमारे देश के दलित, आदिवासी भाई बेहनों की कभी कोई परवाह नहीं की. पीएम मोदी ने कहा कि वंचित का जो अधिकार है, मौदी उसका चौकीदार है… दलितों का कोई हक नहीं छीन सकता, आरक्षण कोई मिटा नहीं सकता, ये मोदी की गारंटी है |
प्रधानमंत्री मोदी ने यहां एक बार फिर सैम पित्रोदा के हालिया बयान को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि जो सांवले हैं वो तो भगवान कृष्ण का रूप होते हैं, लेकिन कांग्रेसियों के मुताबिक काले लोग अफ्रीकन होते हैं. उन्होने कहा कि शहजादे के गुरु अमेरिका में रहते हैं, उन्होंने ऐसा विचार प्रस्तुत किया है |
धर्म के आधार पर आरक्षण संविधान के खिलाफ
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस कभी आरक्षण को लेकर झूठ तो कभी संविधान को लेकर झूठ फैलाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि आरक्षण पर कांग्रेस का हाल चोर मचाए शोर वाला है. धर्म के आधार पर आरक्षण बाबा साहेब की भावना के खिलाफ है… संविधान की भावना के खिलाफ है. लेकिन कांग्रेस का एजेंडा है-दलित, पिछड़े, आदिवासी का आरक्षण छीनकर अपने वोटबैंक को देना |
मंदिर जाना भारत विरोधी कैसे?- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस को तो हमारा मंदिर जाना भी पसंद नहीं है. उन्होंने सवाल पूछा कि मंदिर जाना भारत विरोधी है क्या? राम के देश में मंदिर जाना गलत कैसे हो गया? पीएम ने कहा कि प्रभु राम तो सबके हैं. हम तो शबरी के पुजारी हैं. ये हमला मोदी पर नहीं बल्कि 140 करोड़ देशवासियों पर है |
हर दलित, आदिवासी की सेवा मेरा संकल्प
नंदुरबार में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आदिवासियों की सेवा मेरे लिए परिवार के सदस्य की सेवा जैसी है. मैं कांग्रेस के शाही परिवार की तरह बड़े घराने से नहीं निकला हूं. उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि कितने ही आदिवासी परिवारों के पास पक्का घर नहीं था. आजादी के 60 साल बाद भी गांवों में बिजली नहीं पहुंची थी. लेकिन मैंने संकल्प लेकर हर गरीब, हर आदिवासी को घर, हर आदिवासी के घर में पानी, हर परिवार को पानी की सुविधा, हर गांव में बिजली पहुंचाई |