इंदौर (विश्व परिवार)– इस वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव की आचार संहिता मार्च तक लागू होने की संभावना है। इसे देखते हुए पंजीयन विभाग ने संपत्ति की गाइडलाइन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पंजीयन विभाग ने सब रजिस्ट्रार कार्यालयों से प्रस्ताव मांगे हैं। हालांकि अभी तक सब रजिस्ट्रार ने प्रस्ताव तैयार कर नहीं भेजे हैं। इन सभी प्रस्तावों को तैयार कर जिला मूल्यांकन समिति की बैठक में रखा जाएगा। चुनावी साल होने के बाद भी संभावना है कि इंदौर में 800 के करीब क्षेत्रों में गाइडलाइन की दर में बढ़ोतरी हो सकती है।
इंदौर जिले के जिन क्षेत्रों में संपत्ति निर्धारित दर से अधिक दाम पर बिक रही है। वहां पर कलेक्टर गाइडलाइन की दर में वृद्धि की जाएगी। अलग-अलग क्षेत्रों में हुई संपत्ति की खरीदी-बिक्री की जानकारी एकत्र की जा रही है। इसके अनुसार गाइडलाइन तैयार की जाएगी। वरिष्ठ जिला पंजीयक डा. अमरेश नायडू का भी कहना है कि सब पंजीयन कार्यालय रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं।
विगत वर्ष बाहरी क्षेत्रों में वृद्धि