Home इंदौर इंदौर सराफा बाजार सहित रतलाम व उज्जैन में क्या है सोने-चांदी के...

इंदौर सराफा बाजार सहित रतलाम व उज्जैन में क्या है सोने-चांदी के भाव जाने यहां

53
0

HIGHLIGHTS

  • चांदी में ऊंचे दामों पर ग्राहकी का सपोर्ट नहीं मिल रहा है।
  • अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में गिरावट आने से भारतीय बाजार भी       प्रभावित रहा।
  • कामेक्स पर सोना वायदा आंशिक सुधरकर 2034 डालर प्रति औंस पर        कारोबार करता देखा गया।इंदौर  (विश्व परिवार)– चांदी में ऊंचे दामों पर ग्राहकी का सपोर्ट नहीं मिल रहा है। अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में गिरावट आने से भारतीय बाजार भी प्रभावित रहा। कामेक्स पर चांदी वायदा 5 सेंट घटकर 23.12 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई। गुरुवार को इंदौर में चांदी चौरसा 100 रुपये घटकर 72200 रुपये प्रति किलो रह गई। दूसरी ओर कामेक्स पर सोना वायदा आंशिक सुधरकर 2034 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया।

    इधर, भारतीय बाजारों में वैवाहिक सीजन के मुहूर्त 10 मार्च तक खूब होने के कारण सराफा बाजार में गहनों में ग्राहकी एक बार फिर बढ़ने लगी है। इसके चलते इंदौर में सोना केडबरी के दाम धीमी गति से बढ़ रहे हैं। गुरुवार को सोना केडबरी सुधरकर 63650 रुपये प्रति दस पर पहुंच गया। गुरुवार को एशियाई व्यापार में सोने की कीमतें थोड़ी बढ़ी, लेकिन काफी हद तक हालिया ट्रेडिंग रेंज के भीतर रहीं क्योंकि फेडरल रिजर्व के कई संकेतों ने अमेरिकी ब्याज दरों में लंबे समय तक बढ़ोतरी की संभावना दोहराई है। कामेक्स सोना ऊपर में 2034 नीचे में 2025 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 23.12 नीचे में 22.85 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया।

    इंदौर सराफा बाजार में सोने-चांदी के बंद भाव
    सोना केडबरी रवा नकद में 63650 सोना (आरटीजीएस) 63875 सोना (91.60 कैरेट) 58510 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। गुरुवार को सोना 63625 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 72200 चांदी टंच 72300 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 72100 रुपये प्रति किलो बोली गई। गुरुवार को चांदी 72300 रुपये पर बंद हुई थी।


    रतलाम सराफा बाजार में सोने-चांदी के भाव
    रतलाम सराफा बाजार में चांदी चौरसा 72350, टंच 72450, सोना स्टैंडर्ड 63950, रवा 63900 रुपये। (आरटीजीएस भाव)।

    उज्जैन सराफा बाजार में सोने-चांदी के भाव
    उज्जैन सराफा बाजार में सोना स्टैंडर्ड 63750,,सोना रवा 63650, चांदी पाट 72600, चांदी टंच 72500, सिक्का 800।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here