Home BUSINESS इस कंपनी के IPO ने मारी शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री, जाने...

इस कंपनी के IPO ने मारी शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री, जाने कब तक लगा सकते हैं बोली?

73
0

(विश्व परिवार)-भारती एयरटेल की सहायक कंपनी भारती हेक्साकॉम लिमिटेड की प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश आज सार्वजनिक सदस्यता के लिए खुल गई है. खुदरा निवेशक इसके लिए 5 अप्रैल तक बोली लगा सकेंगे |

कंपनी के शेयर 12 अप्रैल को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर सूचीबद्ध होंगे. कंपनी इस इश्यू के जरिए ₹4,275 करोड़ जुटाना चाहती है. यह पूरी तरह से बिक्री की पेशकश होगी, जिसमें कंपनी के मौजूदा निवेशक 4,275 करोड़ रुपये के 75,000,000 शेयर बेच रहे हैं |

निवेश की जा सकने वाली न्यूनतम और अधिकतम

इस आईपीओ के लिए खुदरा निवेशक को कम से कम एक लॉट यानी 26 शेयरों के लिए आवेदन करना होगा. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड ₹542-₹570 प्रति शेयर तय किया है |

अगर आप आईपीओ के ऊपरी प्राइस बैंड ₹570 के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं तो आपको ₹14,820 का निवेश करना होगा. खुदरा निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 338 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसके लिए उन्हें ₹192,660 का निवेश करना होगा.

भारती हेक्साकॉम का ग्रे मार्केट प्रीमियम

आईपीओ खुलने से पहले ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 7.19% यानी ₹41 प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गए थे. ऐसे में ऊपरी प्राइस बैंड ₹570 के हिसाब से इसकी लिस्टिंग ₹611 पर हो सकती है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here