छत्तीसगढ़(विश्व परिवार) | भारत के हृदय स्थल में स्थित छत्तीसगढ़ प्राचीन स्मारकों, बौद्ध स्थलों, दुर्लभ वन्य प्राणियों, नक्काशीदार मंदिरों, राजमहलों, गुफाओं एवं शैलचित्रों से परिपूर्ण है. उत्तर से लेकर दक्षिण तक हरियाली से परिपूर्ण जंगल, जलप्रपात, झरने जैसे कई प्राकृतिक नजारे मौजूद है. लेकिन आपने इन सब नजारों का लुफ्त उठा दिया है.
आप चाहते हैं कि वीकेंड पर छत्तीसगढ़ के आसपास घूमने का प्लान बनाएं. ऐसे में आप अंबिकापुर से नजदीक प्रयागराज क्षेत्र के प्राकृतिक जगह को देखने जा सकते हैं.
देउर कोठार
अंबिकापुर से 350 किमी के अंदर स्थित किसी शानदार और ऐतिहासिक जगह घूमने की बात होती है, तो देउर कोठार का नाम जरूर शामिल रहता है. हालांकि, यह मध्य प्रदेश के रीवा में स्थित है, लेकिन छत्तीसगढ़ के आसपास घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह है. देउर कोठार एक पुरातत्व स्थल है. यह अपने बौद्ध स्तूपों के लिए जाना जाता पूरे विश्व भर में फेमस है. कहा जाता है कि यहां स्थित चट्टान करीब 5 हजार साल से भी अधिक प्राचीन है. कई लोग यहां स्थित बौद्ध स्तूपों को अशोक के शासनकाल से सम्बंधित बताते हैं. बौद्ध स्तूप होने के चलते यह स्थान बौद्ध अनुयायियों के लिए आस्था का केन्द्र बना हुआ है.
चित्रकोट जलप्रपात
चित्रकूट देश की एक ऐसी जगह है, जिसके बारे में लगभग हर हिन्दू व्यक्ति जानता होगा. जी हां, महाकाव्य रामायण के अनुसार, चित्रकूट वह स्थान है, जहां भारत वनवास के समय भगवान राम से मिलने के लिए आए थे. चित्रकूट सिर्फ धार्मिक महत्व के लिए ही नहीं, बल्कि प्रकृति प्रेमियों के लिए भी प्रसिद्ध है. यहां आध्यात्मिक चीजों के साथ प्राकृतिक दृश्यों का भी लुत्फ उठाया जा सकता है. चित्रकूट में स्थित कामदगिरि, रामघाट, भरतकूप, भरत मिलाप मंदिर, गणेश बाग और हनुमान धारा जैसी शानदार जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं. इसके अलावा चित्रकूट वॉटरफॉल का दीदार करना कतई न भूलें.
पुरवा वॉटरफॉल
पुरवा जलप्रपात मध्य प्रदेश राज्य के रीवा जिले में सेमरिया के समीप स्थित एक जलप्रपात है. पुरवा वॉटरफॉल एक ऐसी जगह है, जहां देश के हर कोने से पर्यटक परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ घूमने के लिए पहुंचते हैं. पुरबा वॉटरफॉल में जब 200 फीट ऊंचे से जमीन पर पानी गिरता है, तो दृश्य को सिर्फ और सिर्फ निहारने का ही मन करता है. रीवा पठार की चट्टानों से गिरता पुरवा वॉटरफॉल का पानी काफी तीव्र होता है, इसलिए सैलानी इसे दूर से ही देखते हैं. मानसून से इस जगह की खूबसूरती चरम पर होती है. वॉटरफॉल के आसपास स्थित हरियाली भी आपका मन मोह लेगी.
चंदौली
चंदौली उत्तर प्रदेश की एक ऐसी जगह है, जहां लगभग हर कोई घूमना चाहेगा. जी हां, चंदौली शहर प्राकृतिक नजारों के लिए खूब प्रसिद्ध है. इस खूबसूरत जगह के बारे में कहा जाता है कि यहां हिल स्टेशन का अनुभव प्राप्त किया जा सकता है. चंदौली छोटे-छोटे पहाड़, घास के मैदान, घने जंगल और हरियाली से घिरा हुआ हुआ एक खूबसूरत स्थान है. इस जगह को प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग भी माना जाता है. यहां स्थित चंद्रप्रभा वन्यजीव, चंद्रप्रभा बांध, देवदरी वॉटरफॉल, हेतमपुर फोर्ट और राजदारी वॉटरफॉल जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं. यहां स्थित वॉटरफॉल की खूबसूरती मानसून में देखने लायक होती है.