Home उज्जैन उज्जैन: पैसे लेकर दर्शन कराने के मामले में कार्रवाई, कलेक्टर ने भी...

उज्जैन: पैसे लेकर दर्शन कराने के मामले में कार्रवाई, कलेक्टर ने भी दिए जांच के आदेश

67
0

उज्जैन(विश्व परिवार) विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में रुपए लेकर दर्शन कराने का मामला सामने आने के बाद। पैसे लेकर दर्शन कराने वाले कॉन्स्टेबल अजीत राठौर को सस्पेंड कर दिया गया है। एक स्टिंग ऑपरेशन के बाद एसपी प्रदीप शर्मा ने यह एक्शन लिया। उन्होंने कहा कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक कॉन्स्टेबल सस्पेंड रहेगा।

महाकाल मंदिर में दलाल 3000 से 5000 रुपए लेकर दर्शन करा रहे हैं। उनके इस नेटवर्क में ऑटो रिक्शा चलाने वाले, फूल बेचने वाले, सुरक्षाकर्मी और खुद को पंडित बताने वाले लोग शामिल हैं। एक स्टिंग ऑपरेशन से इस पूरे मामले का खुलासा हुआ था। स्टिंग के दौरान ऑटो वाले और खुद को पुजारी बताने वाले भी इस रैकेट का हिस्सा थे। इन बाकी लोगों पर भी कार्रवाई के लिए उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह ने महाकाल मंदिर प्रशासक मृणाल मीणा को आदेश दिए।

पैसे लेकर दर्शन कराने वालों में मंदिर समिति ने हर्ष जोशी और ब्रजेश तिवारी के महाकाल मंदिर सहित परिसर के मार्गों में प्रवेश पर रोक लगा दी है। हर्ष जोशी और ब्रजेश तिवारी ने तय राशि से अधिक राशि लेकर भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन और भस्मार्ती दर्शन कराए थे। जबकि, दर्शन के लिए कोई शुल्क नहीं देना होता है। भस्म आरती पंजीयन के लिए 200 रुपए का शुल्क तय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here