Home उज्जैन उज्जैन में भगवान का दूल्हे जैसा शृंगार, त्र्यंबकेश्वर से काशी विश्वनाथ तक...

उज्जैन में भगवान का दूल्हे जैसा शृंगार, त्र्यंबकेश्वर से काशी विश्वनाथ तक महापूजा

68
0

(विश्व परिवार)-आज महाशिवरात्री है. महाशिवरात्रि के मौके पर देशभर के सभी मंदिरों में देर रात से ही भक्तों की भीड़ लगी हुई है. चाहे वह उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर हो या काशी का विश्वनाथ मंदिर, भक्तों में जबरदस्त उत्साह है। सुबह-सुबह भगवान महाकाल की भस्म आरती की गई। आज भगवान महाकाल को दूल्हे की तरह सजाया गया है…

भगवान महाकाल का दूल्हे जैसा शृंगार –

महाशिवरात्रि के मौके पर उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में पूजा का आयोजन किया गया. भगवान को भस्म आरती का शृंगार किया गया। साथ ही श्रीमहाकालेश्वर मंदिर को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया।

शिवभक्त काशी में शिव विवाह के साक्षी बनेंगे –

महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव भक्त काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान शिव और मां गौरा के विवाह के साक्षी बनेंगे। पूर्व महंत डाॅ. कुलपति तिवारी के आवास को सार्वजनिक आवास में परिवर्तित किया जाएगा जबकि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह को मंडप में परिवर्तित किया जाएगा। महाशिवरात्रि का महापर्व शिव योग, सर्वार्थ सिद्धि, सिद्धि योग और शुक्र प्रदोष के साथ मनाया जाएगा। भगवान शिव और माता गौरा का विवाह महोत्सव आयोजित किया जाएगा।

त्र्यंबकेश्वर में भी ज्योतिर्लिंग की पूजा –

महाशिवरात्रि के मौके पर महाराष्ट्र के नासिक स्थित त्र्यंबकेश्वर मंदिर में भी भोलेनाथ की पूजा की गई. देर रात से ही भक्त अपने इष्टदेव का इंतजार कर रहे थे…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here