Home मुंगेली एक लाख छह हजार 844 लोगों ने मतदान के लिए भरा संकल्प...

एक लाख छह हजार 844 लोगों ने मतदान के लिए भरा संकल्प पत्र

61
0
  • मतदाता जागरूकता में अधिकारी जुटे
  • मतदान के महत्व को बताया गया
  • शत प्रतिशत मतदान कर जिले को आगे लाने की बात कही
 मुंगेली(विश्व परिवार)- जिले के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा अभिनव पहल करते हुए लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए एक लाख छह हजार 844 संकल्प पत्र का रिकार्ड बनाया ।
डा़ मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय संकल्प पत्र महाभियान कार्यक्रम में चार हजार से अधिक शिक्षकों की उपस्थिति में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन राहुल देव ने कहा शिक्षक-शिक्षिकाओं को बिना किसी प्रलोभन के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष होकर लोकसभा निर्वाचन में सात मई को मतदान करने शपथ दिलाई। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुंगेली जिला के नागरिकों और मतदाताओं के लिए ऐतिहासिक और गौरवान्वित करने वाला दिन है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल, स्वीप के नोडल एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पांडेय सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
मानव श्रृंखला बनाकर दिया गया संदेश : कार्यक्रम में स्वीप के तहत मानव श्रृंखला बनाया गया और शत प्रतिशत मतदान, मुंगेली जिले का अभिमान का संदेश दिया गया। जुंबा आर्टिस्ट संप्रीत कौर के द्वारा गीत-संगीत की धुन पर जुंबा कराया गया, जिसमें कलेक्टर एवं एसपी सहित हजारों लोगों ने जुंबा किया। इसके जरिए स्वस्थ रहने एवं मतदान के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल व जिला प्रशासन द्वारा संचालित प्रज्ञा कोचिंग सेंटर के छात्र-छात्राओं और नन्हीं बालिका रिया व जिया देवांगन ने स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता संबंधी गाने पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति देते हुए लोगों को मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता पर आनलाइन क्विज प्रतियोगिता आयोजित किया गया। इसमें चुनाव संबंधी विविध प्रश्न पूछे गए और विजेता प्रतिभागियों धर्मेश सिंह राजपूत, राजेश कुमार यादव और रामकुमार मार्को को मंच पर कलेक्टर एवं एसपी के द्वारा सम्मानित भी किया गया। आभार प्रदर्शन जिला शिक्षा अधिकारी सीके घृतलहरे तथा मंच संचालन जिला कलेक्टोरेट के अधीक्षक अशोक सोनी ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here