Home छत्तीसगढ़ एनआईटी रायपुर ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह (विजिलेंस अवेयरनेस वीक) का किया...

एनआईटी रायपुर ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह (विजिलेंस अवेयरनेस वीक) का किया उद्घाटन , ली गई भ्रष्टाचार से दूर रहने की शपथ

102
0
रायपुर (विश्व परिवार)। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि निदेशक (प्रभारी) डॉ. ए.बी. सोनी रही। रजिस्ट्रार, एनआईटी रायपुर, डॉ. पी. वाई. ढेकने, डीन (संकाय कल्याण) डॉ. डी. सान्याल, डीन (छात्र कल्याण) डॉ. नितिन जैन, प्रमुख, कैरियर डेवलपमेंट सेंटर (सी.डी.सी.), डॉ. समीर बाजपेयी, सहित सभी विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य और कर्मचारी इस दौरान उपस्थित रहे । यह कार्यक्रम एनआईटी रायपुर की मुख्य सतर्कता अधिकारी (चीफ विजिलेंस ऑफिसर) डॉ. स्वस्ति स्थापक के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है | इस वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह का विषय “भ्रष्टाचार का विरोध करें, राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें” है |
कार्यक्रम की शुरुआत भारत के राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” से हुई। फिर डॉ. स्वस्ति स्थापक ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी और पूरे सप्ताह आयोजित होने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंनेइस दौरान सतर्कता जागरूकता सप्ताह के महत्व पर भी प्रकाश डाला
इसके बाद डॉ. ए.बी. सोनी ने रिश्वतखोरी का विरोध करते हुए और हितधारकों के हितों को सुनिश्चित करते हुए, भ्रष्टाचार से लड़ने, नैतिक व्यावसायिक प्रथाओं, पारदर्शिता और कर्मचारी नैतिकता को बढ़ावा देने के लिए सभी सदस्यों को भ्रष्टाचार का विरोध करने हेतु आमंत्रित करते हुए एक अखंड प्रतिज्ञा दिलवाई। कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा राष्ट्रगान “जन गण मन” के गायन के साथ हुआ।
पूरे सप्ताह चलने वाले सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत कई दिलचस्प कार्यक्रम होंगे जैसे छात्रों, संकाय सदस्यों और कर्मचारियों के लिए 31 अक्टूबर 2023 को निबंध लेखन प्रतियोगिता तथा भिलाई स्टील प्लांट के सहायक मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री एस. कर द्वारा भ्रष्टाचार के प्रति सतर्कता बरतने हेतु आकर्षक व्यक्तव्य दिया जाएगा |  इसके बाद 1 नवंबर 2023 को छात्रों के लिए एक वाद-विवाद प्रतियोगिता, 2 नवंबर 2023 को एक पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता होगी। 3 नवंबर 2023 को नुक्कड़ नाटक और फिर 4 नवंबर 2023 को पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here