रायपुर (विश्व परिवार)। एनएमडीसी डीएवी आईटीआई भांसी में 24 और 25 सितम्बर को कृष्णा मारुति प्राइवेट लिमिटेड, गुजरात के लिए कैंपस ड्राइव का आयोजन किया गया l इस कैंपस मे कम्पनी की ओर से श्री सोनू कुमार गुप्ता , एग्जीक्यूटिव (एच आर ) शामिल हुए l जिन्होंने कंपनी के बारे में तथा वहां पर मारुति कार के लिए बनने वाले विभिन्न उपकरणों और मशीनो के बारे में उम्मीदवारों को अवगत कराया l संस्था के प्राचार्य कमलेश साहू ने बताया की आईटीआई भांसी द्वारा इस सत्र में यह तीसरा कैंपस ड्राइव का आयोजन किया गया है ताकि पास आउट छात्रों को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराया जा सके l प्राचार्य द्वारा संस्था के सभी स्टाफ एवं छात्रों को कैंपस इंटरव्यू के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बधाई दी l कैंपस इंटरव्यू में चयनित छात्रों को धर्मेंद्र आचार्य (महाप्रबंधक कार्मिक) एनएमडीसी लिमिटेड बीआईओएम बचेली काम्प्लेक्स ने अपनी शुभकामनायें दी l
इस कैंपस ड्राइव में इंटरव्यू के परफॉरमेंस के आधार पर कुल 14 छात्रों का चयन कंपनी के द्वारा किया गया है l
इन छात्रों को कंपनी शुरुआत में एक वर्ष के प्रशिक्षण के दौरान 20000 रूपए मासिक प्रदान करेगी, साथ ही पीएफ, मेडिकल आदि सुविधाएं भी मुहैया कराएगी l एक वर्ष की सफल प्रशिक्षण के उपरान्त चयनित छात्रों को कंपनी पे रोल पर नियमित कर्मचारी के रूप में रखा जायेगा एवं अन्य भत्ते भी प्रदान किये जायेंगे l
एनएमडीसी लिमिटेड बीआईओएम बचेली काम्प्लेक्स के अधिशासी निदेशक श्री बी वेंकटेश्वरलु के द्वारा सभी चयनित छात्रों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की , साथ ही इस सत्र के भीतर 03 सफल कैंपस प्लेसमेंट के आयोजन लिए संस्था के प्राचार्य ,शिक्षकों, स्टाफ एवं मैनेजमेंट को बधाई दी l