नई दिल्ली(विश्व परिवार) | 18वीं लोकसभा सत्र का आज तीसरा दिन है। आज का दिन लोकसभा के लिये बेहद महत्वपूर्ण है। सत्ता पक्ष और विपक्ष में आम सहमति न बनने के कारण आज लोकसभा स्पीकर का चुनाव होने की संभावना थी लेकिन ऐम मौके पर ओम बिरला को ध्वनि मत से लोकसभा का अध्यक्ष चुन लिया गया।
संसद में लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने से पहले शेष नववनिर्वाचित सांसदों का शपथ ग्रहण हुआ।
लोकसभा का सत्र शुरू होते प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी ने एनडीए की ओर लोकसभा अध्यक्ष के तौर पर ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव रखा। राजनाथ सिंह, अमित शाह समेत कई नेताओं ने पीएम मोदी के इस प्रस्ताव का अनुमोदन दिया।
बाद में भाजपा और एनडीए के कई सांसदों ने पीएम मोदी के प्रस्ताव का समर्थन किया, जिनमें जीतम राम मांझी, चिराग पासवान, अनुप्रिया पटेल शामिल रहे।
विपक्ष की ओर से के सुरेश के नाम का प्रस्ताव रखा गया। कुछ विपक्षी नेताओं ने इसका समर्थन किया। लेकिन बाद में ध्वनि मत से ओम बिरला के नाम की तालियां बजी और ओम बिरला लगातार दूसरी बार लोकसभा के अध्यक्ष चुने गये |पीएम मोदी और सांसद राहुल गांधी ने दी बधाई |