Home जांजगीर-चांपा कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की ली...

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की ली संयुक्त बैठक, लोकसभा चुनाव एवं त्यौहारो को ध्यान में रखते हुए दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

52
0

(विश्व परिवार)-जांजगीर-चांपा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  आकाश छिकारा एवं पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने आज कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में आगामी लोकसभा निर्वाचन एवं त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त बैठक ली। बैठक में जिले के परंपरा अनुरूप शांति एवं सौहार्द पूर्ण तरीके से भक्त माता कर्मा जयंती, ईद-उल-फितर, डॉ अंबेडकर जयंती, महावीर जयंती एवं रामनवमी मनाने के संबंध में सुरक्षा व्यवस्था एवं आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने इस दौरान कहा गया कि लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर आचार संहिता प्रभावशील होने के साथ ही धारा 144 लागू है। सभी प्रकार के आयोजनों तथा रैली, जुलुस, डीजे के लिए संबंधित एसडीएम से अनुमति अनिवार्य रूप से लिया जाए। लोकसभा निर्वाचन के दौरान एफएसटी टीम से चेक पॉइंट पर नियमित रूप से निरीक्षण करने और बाहर से आने वाले वाहनों की जांच करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक  विवेक शुक्ला ने सभी थाना प्रभारियों को संवेदनशील क्षेत्रों के निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर अपर कलेक्टर  एस पी वैद्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  राजेन्द्र जायसवाल, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी  गोकुल कुमार रावटे, अपर कलेक्टर  लवीना पांडेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी निशा नेताम मड़ावी सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here