Home रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा की

कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा की

33
0
  • प्रकरणों को त्वरित करें निराकरण, लंबित मामले हो शून्य: कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह
  • पक्षकारों व आवेदकों के प्रकरण निर्धारित समय: सीमा के करें पूर्ण

रायपुर(विश्व परिवार) । कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने आज कलेक्टर सभा कक्ष में राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक की। राजस्व अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर डॉ. सिंह ने कहा कि जिले के राजस्व मामले का लंबित प्रकरणों को तेजी के साथ निराकरण किया जाए और समय-सीमा के भीतर कार्य पूर्ण हो। कलेक्टर ने कहा कि राजस्व कार्यालयों में कोई भी मामला लंबित न रखें। आवेदकों की समस्याओं का निराकरण भी त्वरित हो।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने विगत दिनों समस्त अनुविभाग अधिकारी(राजस्व) को निर्देशित किया था कि सभी अधिकारी संबंधित अधीनस्थ तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण करें एवं लंबित प्रकरणों की जानकारी लें। पिछले 10 दिनों के भीतर अनुविभाग अधिकारियों (राजस्व) ने तहसीलो का निरीक्षण कर कलेक्टर के समक्ष रिपोर्ट प्रस्तुत किया। जिसकी विस्तृत समीक्षा कर प्रकरणों को निराकरण करने के निर्देश दिए गए। बैठक में ज़िला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप, अपर कलेक्टर श्री कीर्तिमान राठौर सहित समस्त अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) एवं तहसीलदार, नायब तहसीलदार उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here