Home बलौदाबाजार कलेक्टर ने ली टेलीकॉम ऑपरेटरों की बैठक, संवेदनशील क्षेत्रों में मोबाईल कनेक्टीविटी...

कलेक्टर ने ली टेलीकॉम ऑपरेटरों की बैठक, संवेदनशील क्षेत्रों में मोबाईल कनेक्टीविटी बढाने के दिए निर्देश

52
0

बलौदाबाजार(विश्व परिवार) | जिले में नेटवर्क कव्हरेज को बढ़ाने एवं नये स्वीकृत टाॅवरों को शीघ्र लगाने हेतु कलेक्टर दीपक सोनी ने विभिन्न टेलीकाॅम ऑपरेटर के साथ बैठक की। उन्होनें सभी टेलीकाॅम ऑपरेटरों को सख्त निर्देश देते हुए जिले के संवेदनशील क्षेत्रों में मोबाईल कनेक्नेटीविटी को बढ़ानें के निर्देश दिए है। इसके साथ ही जिले में नवीन 130 मोबाईल टावर लगाने की स्वीकृति मिली है जिसे समय सीमा के भीतर ही कार्य को पूर्ण करने कहा गया है। उन्होनें कहा कि वर्तमान समय में सोशल मीडिया बहुत ही हावी है नेटवर्क कनेक्टीविटी के माध्यम अफवाहों को भी पहचानने एवं रोकने में मदद मिलती है। अतः यह कार्य प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र ही किया जाये। बैठक में एयरटेल, आइडिया से श्री रमेश पटंकर, जियो श्री चिश्ती,बीएसएनएल श्री परजी एवं चिप्स से श्री ईडीएम संदीप साहू उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here