Home  बेमेतरा कलेक्टर श्री शर्मा पहुँचे मीडिया मॉनिटरिंग कक्ष

कलेक्टर श्री शर्मा पहुँचे मीडिया मॉनिटरिंग कक्ष

124
0
  • पेड न्यूज आदि की निगरानी के लिए की गई व्यवस्था देखी खबरों, विज्ञापनों, पेड न्यूज की निगरानी सतर्कता से करने को कहा

बेमेतरा (विश्व परिवार) कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री रणबीर शर्मा ने आज सोमवार को प्रातः ज़िला पंचायत कार्यालय स्थित मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) के लिए स्थापित कक्ष (मीडिया सेल) का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्वाचन के दौरान प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया पर प्रकाशित और प्रसारित होने वाली खबरों, विज्ञापनों, पेड न्यूज की निगरानी के लिए की गई व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने मीडिया सेल में लगायी गयी अधिकारी-कर्मचारियों को सेल में उपस्थित रहने की निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री शर्मा ने ज़िला आबकारी अधिकारी को दो और टीवी स्थापित करने के निर्देश दिये। प्रदर्शन बोर्ड भी लगाने कहा। ताकि लोकसभा निर्वाचन संबंधी पत्र कतरनें,ये अन्य संबंधित सूचना प्रदर्शित की जा सके। उन्होंने दो टेबल, कूलर और कम्प्यूटर मय इंटर नेट सहित स्थापित करने कहा। अपर कलेक्टर डॉ, अनिल बाजपेयी,संयुक्त कलेक्टर सुश्री अंकिता, ज़िला आबकारी अधिकारी श्री नितिन कुमार खंडूजा,सहायक संचालक जनसंपर्क श्री शशिरत्न पराशर, सूचना सहायक अधिकारी श्री राहुल बघेल,ज़िला समन्वयक श्रीमती प्रियंका पवार सहित ज़िला निर्वाचन व ज़िला पंचायत के कर्मचारी उपस्थित थे।
एमसीएमसी द्वारा प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की 24 घंटे निगरानी की जाएगी ।यहाँ तीन शिफ्ट में कार्य किया जा रहा है। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के विज्ञापनों के प्रमाणन तथा पेड न्यूज पर निगरानी के लिए जिला स्तरीय मीडिया मॉनीटरिंग एवं सर्टिफिकेशन कमेटी एमसीएमसी का गठन किया गया है। समिति द्वारा राजनीतिक विज्ञापनों के पूर्व प्रमाणन का कार्य भी किया जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here