Home Blog कल थम जाएगा पहले चरण के चुनाव प्रचार का शोर, MP की...

कल थम जाएगा पहले चरण के चुनाव प्रचार का शोर, MP की इन 6 सीटों पर 19 अप्रैल को होगा मतदान, ये प्रत्याशी होंगे आमने-सामने

54
0

भोपाल(विश्व परिवार)मध्य प्रदेश के पहले चरण की 6 लोकसभा सीटों पर कल बुधवार को चुनाव प्रचार थम जाएगा। एमपी में लोकसभा इलेक्शन के पहले फेस में 19 अप्रैल को मतदान होना है। इसे लेकर निर्वाचन आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली है। सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

एमपी में लोकसभा इलेक्शन के पहले फेस में छिंदवाड़ा, जबलपुर, सीधी, मंडला, बालाघाट, शहडोल में वोटिंग होगी। पहले चरण में कुल 88 प्रत्याशी मैदान में है। शुक्रवार 19 अप्रैल को इन सभी उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद होगा। वहीं 4 जून को मतगणना होगी।

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के पहले चरण की 6 सीटों में सबसे ज्यादा 19 प्रत्याशी जबलपुर से किस्मत आजमाएंगे। जबकि शहडोल में सबसे कम 10 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं सीधी में 17, छिंदवाड़ा में 15, मंडला में 14 और बालाघाट में 13 कैंडिडेट चुनावी मैदान में है।

ये प्रत्याशी होंगे आमने-सामने

छिंदवाड़ा लोकसभा सीट

  • बीजेपी – विवेक बंटी साहू
  • कांग्रेस – नकुलनाथ

    सीधी लोकसभा सीट

    • बीजेपी – डॉ राजेश मिश्रा
    • कांग्रेस – कमलेश्वर पटेल
    • गोंडवाना गणतंत्र पार्टी- अजय प्रताप सिंह

    शहडोल लोकसभा सीट

    • बीजेपी – हिमाद्री सिंह
    • कांग्रेस – फुंदेलाल सिंह मार्को

    जबलपुर लोकसभा सीट

    • बीजेपी – आशीष दुबे
    • कांग्रेस – दिनेश यादव

      मंडला लोकसभा सीट

      • बीजेपी – फग्गन सिंह कुलस्ते
      • कांग्रेस – ओमकार सिंह मरकाम

        बालाघाट लोकसभा सीट

        • बीजेपी – डॉ भारती पारधी
        • कांग्रेस – सम्राट सिंह सरस्वार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here