Home रायपुर कांग्रेस की एक ही नीति रही है फूट डालो और राज करो,...

कांग्रेस की एक ही नीति रही है फूट डालो और राज करो, कथनी और करनी में हमेशा ही अंतर रहा है -बृजमोहन अग्रवाल

51
0

रायपुर(विश्व परिवार)– कांग्रेस की एक ही नीति रही है फूट डालो और राज करो। कांग्रेस की कथनी और करनी में हमेशा ही अंतर रहा है। उसने वोट बैंक के चलते तुष्टिकरण को बढ़ावा दिया है लेकिन मुसलमान के साथ भी न्याय नहीं किया। आज भी मुस्लिम समाज का एक बड़ा वर्ग आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर है उनमें ही एक है पसमांदा मुस्लिम।यह समुदाय भारत के सामाजिक ताने-बाने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जिसको बुनियादी सुविधाएं से भी वंचित रखा गया है।
रविवार को रायपुर में पसमांदा मुस्लिम समाज, रायपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल के समर्थन में आगे आया।

कैलाशपुरी स्थित भाजपा कार्यालय तत्पर में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में हजारों की संख्या में पसमांदा मुस्लिम ने बृजमोहन अग्रवाल के पक्ष में वोट देने की बात कही।समाज के लोगों का कहना था कि कांग्रेस ने हमेशा से ही उनके साथ छल किया है जबकि भाजपा ने सही मायने में समाज का साथ दिया है। आज केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का फायदा पसमांदा मुस्लिम समाज को भी मिल रहा है। महतारी वंदन, उज्जवला गैस कनेक्शन , मुफ्त में राशन, प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य लाभ, मुद्रा योजना के अंतर्गत ₹50000 तक का लोन सभी सरकारी योजनाओं का फायदा पसमांदा समाज को भी मिल रहा है इसीलिए समाज ने निर्णय लिया है कि वह समाज और राज्य के विकास के लिए भाजपा को वोट देंगे और रायपुर में बृजमोहन अग्रवाल को प्रचंड मतों से जीता कर एक नया इतिहास बनाएंगे।

ये रहे उपस्थित 
समाज के लोगों संबोधित करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास की विचारधारा पर काम करती है। भाजपा के लिए सभी नागरिक एक समान है कांग्रेस ने हमेशा से ही मुसलमानों को डरा कर वोट हासिल किए हैं अब वक्त आ गया है कि लोग कांग्रेस की चल को समझ गए हैं और भाजपा के साथ आ रहे हैं।कार्यक्रम में बृजमोहन अग्रवाल के साथ विधायक मोतीलाल साहू, भारतीय पसमांदा महिला मुस्लिम मंच राष्ट्रीय अध्यक्ष नौरीन, प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल हफीज, महामंत्री फिरोज गांधी, प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा नरगिस अख्तर, कोषाध्यक्ष मोहम्मद खान, शाइस्ता सिद्दीकी आसिफ कुरैशी, आयशा खान, सायरा समेत हजारों की संख्या में मुस्लिम उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here