रायपुर(विश्व परिवार)– लोकसभा चुनाव बेहद करीब है। सभी पार्टियां 2024 चुनाव में जीत के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। पहले फेज के लिए वोटिंग 19 अप्रैल को होगी। लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की तैयारियां पूरी है तो वहीं, कांग्रेस अभी तक उम्मीदवार भी घोषित नहीं कर पाई है। वहीं, विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद इस बार BJP ओवर कॉन्फिडेंस VS कांग्रेस कॉन्फिडेंस नजर आ रही है।
11 सीट जीतने के सवाल पर नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत का बयान सामने आया है। चरणदास महंत ने कहा कि कांग्रेस सभी 11 सीट जीतेगी यह नहीं कहता। कॉन्फिडेंस है कांग्रेस पहले से अच्छी स्थिति में रहेगी। छत्तीसगढ़ में BJP के नेता ओवर कॉन्फिडेंस में है। इसलिए सभी 11 सीट जीतने की बात कह रहे हैं।
बता दें कि बीजेपी ने अपने 11 सीटों पर सभी उम्मीदवारों को मैदान पर उतार दिया है तो वहीं, कांग्रेस अभी तक पांच नामों पर प्रत्याशी तय नहीं कर पायी है। वहीं, अब पार्टियों के बीच ओवर कॉन्फिडेंस और कॉन्फिडेंस का सिलसिला देखने मिल रहा है।