Home रायपुर कुमारी सैलजा की ओर से भाजपा नेताओं को मानहानि का नोटिस भेजे...

कुमारी सैलजा की ओर से भाजपा नेताओं को मानहानि का नोटिस भेजे जाने पर डिप्टी सीएम शर्मा का बड़ा बयान, कहा- उन्हें मानना चाहिए कि उनके संरक्षण में क्या हुआ…

47
0

रायपुर(विश्व परिवार) पूर्व छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा के समर्थक द्वारा 11 भाजपा नेताओं को भेजे गए नोटिस को लेकर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि उन्हें मानना चाहिए कि उनके संरक्षण में पार्टी में क्या हुआ. ईडी ने अपने प्रेस नोट में सबकुछ स्पष्ट कर दिया है. महादेव सट्टा एप, कोल घोटाले को नकारा नहीं जा सकता. यह केंद्र सरकार के संरक्षण में नहीं हुआ था |

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मीडिया से चर्चा में भूपेश बघेल के नक्सलियों वाले बयान पर कहा कि भूपेश बघेल ने 29 नक्सलियों के मारे जाने पर भी सवाल उठाया था. उन्हें सोच-समझ कर बयान देना चाहिए. उन्होंने आत्मानंद स्कूल को लेकर भी सवाल उठाए थे. उन्हें जानकारी ले लेनी चाहिए, फिर बोलना चाहिए|

वहीं मुठभेड़ में नक्सलियों के मारे जाने पर विजय शर्मा ने कहा कि जो एनकाउंटर हो रहे हैं, वो सरकार के अभियान का 20% भी नहीं हैं. सारा अभियान सामाजिक पक्ष, पुनर्वास, विक्टिम रजिस्टर का है. एनकाउंटर करना सरकार का भाव कभी नहीं हैं. सरकार बातचीत करके ही समाधान करना चाहती है. सरकार काली छाया को बस्तर से हटाना चाहती है

नक्सली पुनर्वास नीति में होगा बदलाव

इसके साथ ही (नक्सली) पुनर्वास नीति में बदलाव को लेकर विजय शर्मा ने कहा कि पुनर्वास नीति में बदलाव होगा, इसके विषय में जगदलपुर जा रहा हूं. नक्सलियों से बात की जाएगी, क्या मुद्दा हैं. सभी लोगों से बात करके कच्ची पुनर्वास नीति भी ला रहे हैं. विक्टिम रजिस्टर भी बना रहे हैं. इसका परिणाम सभी को थोड़े दिन बाद देखने मिलेगा |

CGPSC गड़बड़ी के आरोपी भागे विदेश

वहीं CGPSC गड़बड़ी के कुछ आरोपियों के विदेश भागने के सवाल पर विजय शर्मा ने कहा कि विदेश भागने से कुछ थोड़ी ना होता है. अपनी ज़मीन और संपत्ति लेकर थोड़ी गए हैं. सीबीआई की जांच में अगर अपराध संस्थित होता हैं, तो उसके बहुत सारे तरीक़े हैं. वहीं एसआई भर्ती को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि इसमें तीन-पांच दर्जन पीटीशन दायर हुए हैं. हमारे लिए उसका निर्णय कर पाना बड़ा मुश्किल है, इसलिए हमने कोर्ट को कहा हैं कि जो निर्णय आपको सही लगे आप कर लीजिए. जैसा आप कहेंगे हम कर लेंगे|

ओडिशा में परिवर्तन की लहर

पांचवें चरण के मतदान को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि मैं ओडिशा गया था प्रचार के लिए, वहां परिवर्तन की लहर है. ओडिशा की सरकार को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है. केंद्र सरकार की ओर से जो चावल प्रदान किए जाते सिर्फ वही जनता को दिए जाते हैं, राज्य सरकार इसमें कुछ नहीं करती है |

चालीस पार भी नहीं जाएगी कांग्रेस

चार जून के बाद कांग्रेस का क्या होगा इस सवाल पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पूरे देश में चालीस के पार नहीं जाने वाली है. इन्होंने चुनाव लड़ा ही नहीं है. सौ साल पुरानी पार्टी ने आजतक के इतिहास के सबसे कम सीटों पर चुनाव लड़ा है. सरकार बनाने के लिए चुनाव नहीं लड़े हैं, अपनी पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए कांग्रेस को परिवारवाद, भ्रष्टाचार से कैसे मुक्ति मिले, इस पर चर्चा करना चाहिए |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here