(विश्व परिवार)-दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आज प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की रिमांड खत्म हो रही है. इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा. आज कोर्ट में तय होगा कि केजरीवाल को बेल मिलेगी या फिर से उन्हें कस्टडी में भेजा जाएगा. बता दें कि दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में सीएम केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय की टीम 21 मार्च की रात को गिरफ्तार कर लिया था. उसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया |
ट्रायल कोर्ट ने सीएम केजरीवाल को 28 मार्च तक ED की हिरासत में भेजने का आदेश दिया था. जिसकी अवधि आज खत्म रही है. इसके बाद केजरीवाल को 2 बजे राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा. इसलिए केजरीवाल के लिए ये दिन काफी अहम माना जा रहा है. जहां कोर्ट तय करेगा कि केजरीवाल को बेल दे या फिर अभी ईडी की हिरासत में ही रखे |