Home झांसी कैलाश रेजीडेंसी, से अजय इंक्लेव तक गूंजे अहिंसा के जय घोष

कैलाश रेजीडेंसी, से अजय इंक्लेव तक गूंजे अहिंसा के जय घोष

145
0

झाँसी (विश्व परिवार)– भगवान महावीर स्वामी के 2550वें निर्वाण महामहोत्सव वर्ष के अंर्तगत झाँसी नगर में 3 अप्रैल से 21 अप्रैल तक निकलने वाली प्रभातफेरी का आयोजन किया जा रहा है।
जिसके अंतर्गत आज दिनांक 9 अप्रैल 2024 को प्रातःकाल 6:00 बजे से कैलाश रेजीडेंसी स्थित जैन मंदिर से चक्रेश जैन के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली गई । प्रभात फेरी का शुभारंभ मंदिर अध्यक्ष श्री सुधीर जैन ने धर्मध्वजा फहरा किया। प्रभात फेरी में स्थानीय जैन समाज ने बढ़ चढ़कर भाग लिया, साथ ही दीनदयाल नगर, सीपरी, सिविल लाइंस, स्पेस मून सिटी सहित नगर के विभिन्न क्षेत्रों आए साधर्मी बन्धुओं ने भी बड़ी संख्या में सहभागिता की। प्रभात फेरी जैन मंदिर जी से भगवान महावीर के जय घोष करते हुए महाकाली विद्यापीठ मार्ग से होते हुए अजय एनक्लेव का भ्रमण करते हुए वापिस जैन मंदिर प्रांगण में समाप्त हुई।
इस दौरान डा जिनेन्द्र जैन, नरेंद्र जैन एव जैनेंद्र जैन, चैनू ने प्रभात फेरी में आए साधर्मियो का स्वागत किया।
इस अवसर पर एंजी एच सी जैन, एंजी उमेश जैन अनिल जी कटेरा, निर्मल जैन, ऋषभ जैन, राजीव चिरगांव, देवेश जैन (केडी) राजीव रेलवे, दिनेश जैन, नीलेश, राकेश जैन, (बीयू) रविंद्र गुरसराय, आर के जैन (सीटीआई), संजय मोंटू, राजीव, सुनील अछरौनी, डा अनिल जैन (होम्यो), जितेंद्र जैन सीपरी, सिंघई नवीन बाबू, समिति कोषाध्यक्ष संजय सिंघई, दिनेश जैन डी के, चंद्र कुमार जैन, मुकेश वीडियो, डा जयेश जैन, राजीव रानू जैन, महोत्सव समिति के संजय जैन “कर्नल”, युवा संयोजक यश जैन प्रवीण कासलीवाल, कमलेश, राहुल जैन, सावन जैन, आदि लोग उपस्थित रहे।
श्रीमती अनीता जैन, मंजू जैन, आशा जैन, केशर जय, प्रियंका जैन, सीमा जैन, उन्नति जैन, मीना जैन, मधु, मैना, ज्योति जैन, सरिता, राखी जैन प्रीति जैन, ऋद्धि, सुहानी, गीतिका आदि उपस्थित रहे, अंत में डा सचिन जैन बैद्यनाथ ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
🙏🏻 आभार 🙏🏻
इस कार्यक्रम में सहभागिता करने वाले सभी पदाधिकारियों एवं श्रावक श्राविकाओं का बहुत बहुत धन्यवाद आभार एवं साधुवाद….!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here