भुवनेश्वर (विश्व परिवार)। भुवनेश्वर के जयदेव भवन में आयोजित मिट्टी, मां और मानवाधिकार विषय पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने कहा कि आदिवासियों को अपना अधिकार और मानवाधिकार को जानना चाहिए. वे आज भी कई सरकारी सुविधाओं से वंचित हैं. उनके अधिकारों को कम नहीं आंका जाना चाहिए. राज्यपाल ने कहा कि कमजोर, पीड़ित, उत्पीड़ित वर्ग के लोग भी अपने मानवाधिकारों से वंचित हैं. प्रत्येक व्यक्ति का मानवाधिकार होता है. यह हर व्यक्ति को मिलना चाहिए राज्यपाल ने सभी से आह्वान किया कि वे कमजोर लोगों को उनके मानवाधिकारों का एहसास कराने के लिए लड़ने में मदद करें. उन्होंने कहा कि मानवाधिकारों की रक्षा करना सरकार की जिम्मेदारी है. हर जागरूक युवा, नागरिक को मां, माटी और मानवाधिकार की रक्षा के लिए आवाज उठानी चाहिए. इसके लिए संविधान के प्रावधानों को लागू किया जाना चाहिए.