Home रायगढ़ कोरकोमा गांव में तेंदूपत्ता संग्रहण का लक्ष्य हुआ पूरा, 5 लाख 30...

कोरकोमा गांव में तेंदूपत्ता संग्रहण का लक्ष्य हुआ पूरा, 5 लाख 30 हजार मानक बोरा का मिला था लक्ष्य

59
0

रायगढ़ (विश्व परिवार)|  हरा सोना के नाम से प्रसिद्ध तेंदू पत्ता संग्रहण का लक्ष्य कोरबा के कोरकोमा गांव में पूरा हो गया है। इस पंचायत को 5 लाख 30 हजार मानक बोरा संग्रहण का लक्ष्य मिला था,जो समय से पूर्व ही पूरा हो गया है। लक्ष्य पूरा होने से गांव के सरपंच काफी उत्साहित नजर आ रहे है। उनका मानना है,कि लक्ष्य पूरा होने से संग्रहणकर्ताओं को अच्छी खासी आमदनी होगी।

देसी सिगरेट के नाम से मशहूर बीड़ी बनाने के लिए तेंदूपत्ता का उपयोग किया जाता है,जिसका संग्रहण वन विभाग ग्रामीणों के माध्यम से करता है। कोरबा जिले के कोरकोमा गांव में तंेंदूपत्ता संग्रहण का लक्ष्य समय से पहले ही पूरा हो गया है। पंचायत के दो फड़ को 5 लाख 30 हजार मानक बोरा तेंदूपत्ता संग्रहण करने का लक्ष्य दिया गया था,जो समय से पहले ही पूरा हो गया। लक्ष्य पूरा होने पर गांव के जनप्रतिनिधी काफी खुश नजर आ रहे है। उनका मानना है,कि संग्रहण का काम पूरा होने से ग्रामीणों को अच्छी खासी आमदनी होगी। एक मानक बोरा के हिसाब से एक संग्रहणकर्ताओं को सरकार की तरफ से 550 रुपए मिला है। इसके साथ ही चरण पादूका और बोनस भी दिया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here