कोरबा (विश्व परिवार)। कांग्रेस ने कोरबा लोकसभा सीट के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। पार्टी ने मौजूदा सांसद ज्योत्सना महंत पर भरोसा जताया है और उन्हें दोबारा चुनावी मैदान में उतारा है। इस बार इस सीट पर ज्योत्सना महंत का सीधा मुकाबला भाजपा के राज्यसभा सांसद व कोरबा लोकसभा से प्रत्याशी सरोज पांडे से होगा। हालही में पांडे को भाजपा ने उम्मीदवार बनाकर इस सीट पर उतारा है । शुक्रवार को दिल्ली में हुई बैठक के बाद कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में लोकसभा की छह सीटों पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की। इसमें कोरबा से ज्योत्सना महंत को मौका दिया गया है। पाली के एक कार्यक्रम में मीडिया से चर्चा करते हुए ज्योत्सना महंत ने कहा कि वे विकास के मुद्दे पर चुनाव लडे़ेंगे। पांच साल तक सत्ता में रहकर कांग्रेस सरकार ने जो कार्य किया है और उन्होंने बतौर सांसद इस क्षेत्र के लिए जो जिम्मेदारियों निभाई है। उसी के आधार पर जनता से वोट मांगेंगी। उन्होंने लोकसभा की कोरबा सीट पर इस बार आने वाली प्रमुख चुनौती संबंधित एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मैं किसी को चुनौती नहीं मानती। लोकसभा में कोई पार्टी किसी को अपना उम्मीदवार बनाती है तो पक्ष और विपक्ष ही चुनाव लड़ता है। इसमें चुनौती जैसी बात नहीं होती। उन्होंने कहा कि मैं एक आम महिला हूूं और आम आदमी की तरह ही चुनाव मैदान में उतरुंगी। पिछले कई सालाें में कांग्रेस की सरकार ने प्रदेश और देश का विकास किया है। इसी को आधार बनाकर ज्योत्सना ने चुनाव में जनता के बीच जाने की बात कही। लोकसभा के चुनाव में पहली बार ज्योत्सना महंत 2019 में कोरबा सीट पर विजयी हुईं थी। उन्होंने भाजपा के प्रतिद्वंदी ज्योतिनंद दुबे को पराजित किया था। ज्योतिनंद को चार लाख 97 हजार 61 मत प्राप्त हुए थे। जबकि ज्योत्सना महंत को पांच लाख 23 हजार 310 मतदाता ने वोट किया था। ज्योत्सना महंत कुल वैध मतों का 46 फीसदी हासिल कर सांसद निर्वाचित हुईं थीं। इस बार महंत का मुकाबला भिलाई दुर्ग की रहने वाली सरोज पांडे से है। टिकट की घोषणा के बाद से दोनों प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे पहले ही कोरबा में आकर कार्यकर्ताओं से मिल चुकी हैं। अब अलग-अलग विधानसभा में जाकर मतदाताओं से मिल रहीं है। उन्हें साधने की कोशिश कर रहीं हैं। मौजूदा सांसद ज्योत्सना महंत भी कोरबा लोकसभा क्षेत्र में ही है। गौरतलब है कि कोरबा लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी ने चुनाव लड़ाने के लिए ज्योत्सना महंत का अकेला नाम भेजा था। ज्योत्सना महंत अपने टिकट को लेकर आश्वस्त थी। पहले भी उन्होंने कहा था कि टिकट उन्हें ही मिलेगा। कोरबा लोकसभा में विधानसभा की आठ सीटें शामिल हैं। इसमें कोरबा, रामपुर, कटघोरा, पाली तानाखार, पेंड्रा मरवाही जिले के मरवाही और कोरिया जिले की बैकुंठपुर, मनेंद्रगढ़ और भरतपुर सोनहत शामिल है।